लंदन| ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन ने कहा है कि वह इस साल ब्रिटेन में 5,000 नई पूर्णकालिक नौकरियों का सृजन करेगा। बीबीसी की सोमवार की एक रपट के मुताबिक, कंपनी ने कहा है कि वह सॉफ्टवेयर डेवलपर तथा गोदाम कर्मियों सहित कई तरह के कर्मचारियों की भर्ती के बारे में विचार कर रही है।
लंदन स्थित अमेजन के मुख्यालय के साथ-साथ एडिनबर्ग कस्टमर केयर सर्विस सेंटर तथा तीन नए गोदामों में लोगों की भर्तियां होंगी।
इन भर्तियों के बाद ब्रिटेन में अमेजन के कर्मचारियों की संख्या 24,000 से अधिक हो जाएगी।
अमेजन के यूके बिजनेस के प्रमुख दौंग गुर ने कहा, “हम ब्रिटेन में हजारों नई नौकरियों का सृजन कर रहे हैं, जिनमें सैकड़ों की संख्या में प्रशिक्षुओं की भी भर्ती की जाएगी, जिससे डिलीवरी में तेजी आएगी तथा सेवा बेहतर होगी।”
यह विस्तार कंपनी के लिए ब्रिटेन के बाजार की महत्ता को दर्शाता है, जो अमेरिका के बाहर अमेजन का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।
–आईएएनएस
और भी हैं
इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कमाया 6,806 करोड़ रुपये का मुनाफा
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव
देश में इनोवेशन बढ़ाने के लिए हो एक लाख करोड़ के एएनआरएफ फंड का इस्तेमाल : पीयूष गोयल