नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को कहा कि देश के पांच राज्यों में हुये विधानसभा चुनाव के नतीजे यह बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा है। नकवी ने विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रदर्शन पर आईएएनएस से चर्चा करते हुये कहा कि यह परिणाम ही नयी तरह की राजनीति का सबूत देता है। यह राजनीति विकास के मॉडल पर आधारित है और इसकी अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लायी गयी विकास की संस्कृति ने ही जमीनी स्तर पर परिणाम दिखाये हैं।
चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में पूछे गये सवाल पर नकवी ने कहा कि कांग्रेस को परिवार की ओर उन्मुख राजनीति से निकलना होगा। सभी भाजपा को रोकने के लिये चुनाव लड़ रहे थे लेकिन जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देने का निर्णय लिया और यह चुनावी रुझान में दिखता है।
ताजा रुझान के मुताबिक उत्तर प्रदेश की 17 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है और वह अन्य 235 सीटों पर आगे चल रही है जबकि समाजवादी पार्टी 116 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस दो और बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर आगे है।
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव