नई दिल्ली : अभिनेत्री सुचित्रा पिल्लई की पुरस्कार विजेता अमेरिकी फिल्म ‘द वैली’ भारत में दो मार्च को रिलीज होगी।
वेवफ्रंट प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित ‘द वैली’ में अली खान भी हैं। इसका निर्देशन सैला कैरियत द्वारा किया गया है। यह फिल्म अवसाद पर एक महत्वपूर्ण संदेश देती है।
इस फिल्म में एक दुखी पिता अपनी बेटी के खुदकुशी करने के कारणों को तलाशता है।
इस फिल्म ने बर्लिन इंटरेनशनल फिल्ममेकर फेस्टिवल ऑफ वर्ल्ड सिनेमा, मैड्रिड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में कई पुरस्कार जीते हैं।
सैला ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि हम दो मार्च को भारत में इसकी रिलीज के लिए तैयार हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर लॉन्च
प्रशंसकों की शुभकामना के साथ ‘मिसेज ग्लोब’ में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अनुराधा गर्ग चीन रवाना
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली