मुंबई| प्रसिद्ध अभिनेता मनोज बाजपेयी ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के साथ सोन चिड़िया में काम किया था। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी सराहा था। मनोज वाजपेयी ने कहा कि अब वह कभी अपने घर में बने मटन कढ़ी को खिलाने सुशांत को नहीं बुला पाएंगे। उन्होंने कहा, “आफ द सेट, मुझे आज भी याद है कि वह मटन कढ़ी कितना पसंद करते थे। वह हमेशा मेरे घर में लंच या डिनर करना पसंद करते थे। मैं यह सोच कर काफी दुखी हूं कि अब वह मेरे घर कभी अपनी फेवरेट कढ़ी खाने नहीं आ पाएंगे।”
मनोज ने कहा कि सोनचिड़िया में उनके साथ बिताए गए पल मेरे आंखों के सामने आ रहे हैं। यह विश्वास करना बहुत मुश्किल है कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे।
–आईएएनएस
और भी हैं
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत