मुंबई: मराठी अभिनेता आशुतोष भाकरे के सुसाइड कर जान देने की बात कही जा रही है। वह 32 साल के थे। आशुतोष मराठी अभिनेत्री मयूरी देशमुख के पति हैं। खबरों के मुताबिक, नांदेड शहर के गणेश नगर इलाके में स्थित अपने घर पर बुधवार शाम को फांसी लगाकर आशुतोष ने आत्महत्या कर ली है। सूत्रों के अनुसार अपने अपार्टमेंट में अभिनेता फांसी के फंदे से लटकते हुए पाए गए।
आशुतोष ‘भाकर’ और ‘इचार ठरला पक्का’ जैसी मराठी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
पुलिस मौत की जांच कर रही है। आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। नांदेड़ के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।
अपुष्ट रपटों में यह दावा किया गया है कि अभिनेता अवसाद से जूझ रहे थे और अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें अभिनेता को उन कारणों पर बात करते हुए देखा जा सकता है जिसके चलते कोई व्यक्ति खुशकुशी करने का कदम उठाता है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर