बेंगलुरू : पिछले साल 13 साल बाद एशिया कप जीतने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम अपने मजबूत इरादों के साथ कोरिया दौरे से साल की शुरूआत करने के लिए तैयार है। मुख्य कोच हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में बेंगलुरू के साई केंद्र में प्रशिक्षण लेने के बाद महिला टीम शुक्रवार को दक्षिण कोरिया दौरे के लिए रवाना हो गई है।
इस दौरे के दौरान मेजबान कोरिया और भारतीय टीम के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरूआत पांच मार्च से हो रही है।
कोरिया दौरे में भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन इस साल राष्ट्रमंडल खेलों सहित कई अन्य महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों के लिए टीम की तैयारी का एक उदाहरण पेश करेगा।
कोरिया में पांच मैचों की सीरीज के लिए रवाना हुई 20 सदस्यीय महिला हॉकी टीम की कमान रानी रामपाल संभाल रही हैं और उप-कप्तान के रूप में सुनीता लाकड़ा उनका साथ देंगी।
कप्तान रानी ने कहा, पिछले साल एशिया कप के बाद से यह हमारा पहली प्रतियोगिता है और ऐसे में हमारी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। कोरिया एक मजबूत टीम है और ऐसे में उन्हीं के घर में उनके खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण होगा। हम इस चुनौती का इंतजार कर रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा