लॉस एंजेलिस| यह खबर आने के बाद कि रियलिटी टीवी हस्ती काइली जेनर अपने प्रेमी ट्रेविस स्कॉट (द्वितीय) के बच्चे की मां बनने वाली हैं, रैपर ट्यागा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि वह बच्चे के पिता हो सकते हैं।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, ट्यागा ने स्नैप चैट के जरिए शुक्रवार को काइली के गर्भवती होने की खबर पर प्रतिक्रिया दी।
अब हटाए जा चुके पोस्ट में रैपर ने काइली की गर्भावस्था के बारे में छपे समाचार के स्क्रीन शॉट को कैप्शन किया।
उन्होंने लिखा, “अरे नहीं, वह मेरा बच्चा है।”
ट्यागा और काइली तीन साल से ज्यादा समय तक रिश्ते में रह चुके हैं। दोनों का रिश्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उम्र में काफी अंतर होने के चलते दोनों सुखिर्यो में छाए रहे।
खबरों के मुताबिक, काइली 16 साल की उम्र से रैपर को डेट कर रही थीं।
अप्रैल में ट्रैविस को डेट करना शुरू करने से पहले काइली और ट्यागा अलग हो गए थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर