मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि उनके लिए बेटी मीशा से बेहतर कुछ और नहीं है। शाहिद ने ट्विटर पर लिखा, “मेरे लिए मीशा से बेहतर कुछ और नहीं है। हर लड़की पूरे परिवार के लिए वरदान होती है।”
दिल्ली की मीरा राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंध चुके शाहिद ने पिछले साल 26 अगस्त को बेटी मीशा का स्वागत किया था।
शाहिद वर्तमान में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
वह विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रंगून’ में भी दिखाई देंगे।
(आईएएनएस)
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी