चेन्नई: अपने तर्कसंगत विचारों के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने कहा कि वह हिंदुओं के दुश्मन नहीं हैं।
तमिल साप्ताहिक आनंद विकेतन में अपने स्तंभ में, कमल हासन ने इन आरोपों का खंडन किया कि वह हिंदू विरोधी हैं।
दिग्गज अभिनेता ने कहा, “मैं हिंदू धर्म का दुश्मन नहीं हूं, मैं इस्लाम और ईसाई धर्म को भी इसी तरह देखता हूं। मैं किसी का दुश्मन नहीं हूं और मैं अपने कल्याणकारी क्लब के साथ उसी नीति का पालन करता हूं।”
तमिलनाडु में 21 फरवरी से अपनी यात्रा शुरू करने जा रहे कमल हासन ने कहा कि वह लोगों के साथ बातचीत करेंगे, जिससे एक-दूसरे के विचारों को समझा जा सके।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर