नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित कांची कामकोटि पीठ के 69वें शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन पर शोक जताया। जयेंद्र सरस्वती का बुधवार को कांचीपुरम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। वह 82 वर्ष के थे। वह कुछ समय से बीमार थे और उन्हें बुधवार तड़के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मोदी ने कहा कि वह ‘कांची कामकोटि पीठ’ के शंकराचार्य के निधन से दुखी हैं।
मोदी ने शंकराचार्य के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट कर कहा, “वह अपनी अनुकरणीय सेवा और नेक विचारों की वजह से लाखों भक्तों के दिलों-दिमाग में जीवित रहेंगे। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
मोदी ने कहा कि वह असंख्य सामुदायिक अभियानों के अगुवा थे।
मोदी ने कहा, “उन्होंने गरीबों और वंचितों के जीवन में बदलाव लाने वाले संस्थानों का विकास किया।”
–आईएएनएस
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन