नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को मकर संक्रांति, बिहू और पोंगल की बधाई देते हुए कहा कि विविधता ही देश की सबसे बड़ी ताकत है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आज (14 जनवरी) देशभर के लोग विभिन्न त्योहार मना रहे हैं। इन त्योहारों को मन रहे लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।”
उन्होंने कहा,”ये त्योहार मेहनती किसानों के जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आए।”
मोदी ने कहा, “ये त्योहार देशभर में मनाए जाते हैं जिनसे हमारे जीवन में खुशियां आती हैं। यही विविधता हमारे देश की ताकत है।”
मोदी ने मकर संक्रांति के मौके पर भी लोगों को बधाई दी।
उन्होंने तमिल लोगों को पोंगल, गुजरातियों को उत्तरायण और असम के लोगों को माघ बिहू की बधाई दी।
(आईएएनएस)
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’