नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लाला लाजपत राय को उनकी 151वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि देते हुए मोदी ने कहा कि उनकी निडरता, सत्यनिष्ठा और अन्याय के खिलाफ लड़ाई की भावना सम्मानीय है।
पंजाब केसरी के नाम से मशहूर राय ‘लाल बाल पाल’ की तिकड़ी में शामिल थे।
वह बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गरम दल के तीन प्रमुख नेताओं में से एक थे, जिन्होंने भारत की स्वाधीनता के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया।
राय का जन्म 28 जनवरी, 1865 को हुआ था और 17 नवंबर, 1928 को उनका निधन हो गया था।
(आईएएनएस)
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन