नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को द्विपक्षीय सम्मेलन शुरू होने से पहले हैदराबाद हाउस में कनाडा के समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट कर कहा, “रिश्तों में एक नई ऊर्जा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता से पहले हैदराबाद हाउस में जस्टिन टड्रो की अगुवाई की।”
इस तस्वीर में दोनों नेता एक-दूसरे से हाथ मिला रहे हैं।
सम्मेलन के मद्देनजर दोनों पक्षों में विभिन्न क्षेत्रों में कई समझौते होने की उम्मीद है।
इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक समारोह में मोदी ने गले लगाकर ट्रूडो का स्वागत किया।
कनाडाई प्रधानमंत्री अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भारत के दौरे पर आए हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल