लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने प्रशिक्षण सत्र में अपने अहम खिलाड़ियों मिडफील्डर पॉल पोग्बा, एंडर हरेरा, डिफेंडर फिल जोन्स, मार्कोस रोजो और डाले ब्लाइंड के बिना अभ्यास किया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, युनाइटेड मंगलवार रात को सेविला से चैम्पियंस लीग अंतिम-16 दौर के दूसरे चरण में भिड़ेगा।
दोनों टीमों के बीच प्री-क्वार्टर फाइनल का पहला चरण गोल रहित रहा था। ऐसे में इस चरण में अधिक गोल करने वाली टीम जीत हासिल करेगी।
प्रीमियर लीग में लीवरपूल के खिलाफ शनिवार रात को खेले गए मैच में पोग्बा, हरेरा, फिल, रोजो और ब्लाइंड में से एक भी खिलाड़ी युनाइटेड के साथ पिच पर मौजूद नहीं था। हालांकि, इसके बावजूद टीम ने 2-1 से जीत हासिल की।
युनाइटेड क्लब ईपीएल लीग सूची में दूसरे स्थान पर है, वहीं सेविला स्पेनिश लीग अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।
–आईएएनएस
और भी हैं
पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप