लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने वर्ष 2018-19 के लिए 4 लाख 28 हजार 384 करोड़ 52 लाख रुपये का बजट विधानसभा में पेश किया। सरकार ने बजट में 14,000 करोड़ रुपये की नई योजनाओं की घोषणा की है।
विधानसभा में शुक्रवार को वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने वर्ष 2018-19 का बजट पेश किया। यह बजट पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 11.4 प्रतिशत अधिक है।
अग्रवाल ने बजट पेश करते हुए कहा, “बजट में गांव, गरीब एवं किसानों का भरपूर ख्याल रखा गया है। वर्ष 2018-19 के वित्तीय बजट में 44 हजार 53 करोड़ रुपये के राजकोषीय घाटे का अनुमान है।”
वित्त मंत्री ने कहा, “बुंदेलखंड में खेत तालाब योजना के तहत 5,000 तालाबों के निर्माण का लक्ष्य रखा है। सोलर फोटो वोल्टाइक इरीगेशन पंपों की स्थापना के लिए 131 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव
17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नायब सिंह सैनी, तैयारियां तेज