चेन्नई| अभिनेता रवि तेजा की आगामी तेलुगू फिल्म ‘राजा द ग्रेट’ का दो-सप्ताह की शूटिंग दार्जिलिंग में होगी।
फिल्म की शूटिंग इस सप्ताह से हैदराबाद में शुरू हो गई।
फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “हैदराबाद में फिल्म की प्रारंभिक शूटिंग के बाद टीम दार्जिलिंग का रुख करेगी, जहां एक गीत और कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग होगी। यहां दो सप्ताह का शेड्यूल है।”
अनिल रविपुदी द्वारा निर्देशित फिल्म में रवि तेजा दृष्टिबाधित व्यक्ति की भूमिका में होंगे।
‘फिल्लौरी’ से चर्चित मेहरिन पीरजादा इसमें महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
रवि तेजा के बारे में सूत्र ने बताया, “हालांकि, रवि दृष्टिबाधित व्यक्ति की भूमिका में हैं। फिल्म मजेदार होगी। यह दुखद नहीं बल्कि भावनात्मक फिल्म है। यहां तक की दर्शकों को कुछ स्टंट देखने का मौका मिलेगा।”
–आईएएनएस
और भी हैं
हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ के साथ दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप