केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री रामविलास पासवान ने कहा है कि लोगों द्वारा कैशलेस लेन-देन शुरू करने से यह लेन-देन उनके दैनिक जीवन का हिस्सा बन जाएगा। उन्होंने लोगों से कैशलेस लेन-देन करने का आग्रह किया ताकि देश डिजिटल भुगतान की दिशा में अग्रणी बने।
श्री पासवान आज नई दिल्ली के कृषि भवन की कैंटिन में कैशलेस लेन-देन को प्रोत्साहित करने के लिए डिजिटलीकरण अभियान के अवसर पर संबोधित रहे थे। श्री पासवान ने चाय, स्नैक्स तथा जूस खरीद के लिए कैंटीन वेंडर को भारतीय स्टेट बैंक के ई-वैलेट ‘बडी’ से 341 रूपये का कैशलेस भुगतान किया।
कृषि भवन कैंटिन का उपयोग उपभोक्ता मामले, खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय तथा ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किया जाता है।
इस अवसर पर उपाभोक्ता मामले, खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री श्री सी.आर. चौधरी, उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव सुश्री बृंदा स्वरूप और खाद्य तथा वितरण सचिव श्री हेम कुमार पांडे भी उपस्थित थे।
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
दिल्ली चुनाव 2025 : भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को उतारा