✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

NIA

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सोना तस्करों को गिरफ्तार किया

इंद्र वशिष्ठ
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सोने की तस्करी के मामले में राजस्थान में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
एनआईए की प्रवक्ता डीआईजी सोनिया नांरग ने बताया कि जयपुर गोल्ड स्मगलिंग केस मेंं राजस्थान में नागौर निवासी चूना राम और एजाज़ खान को गिरफ्तार किया गया है।
18.5 किलो सोना-
 इस साल तीन जुलाई को जयपुर हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने साढे अठारह किलो सोना पकड़ा था। रियाद से यह सोना  लेकर आए दस लोगों को उस समय गिरफ्तार किया गया था।
सोने की छड़ और बिस्कुट को इमरजेंसी लाइट की बैटरी मेंं और बैग मेंं छिपा कर लाया गया था।
इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने  मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
एनआईए के अनुसार चूना राम और एजाज़ खान सोने की तस्करी के मामले के मुख्य साजिशकर्ताओं मेंं  हैं। ये दोनों रियाद मेंं काम करते हैं। इन दोनों ने तस्करी मेंं पकडे गए अपने दोस्तों के साथ मिलकर  रियाद से भारत मेंं सोने की तस्करी के लिए सुनियोजित नेटवर्क बनाया हुआ था।
एनआईए ने इन दोनों के राजस्थान में चार ठिकानों की तलाशी ली। पेन ड्राइव, लैपटॉप, मोबाइल फोन और दस्तावेज जब्त किए हैं।

About Author