मुंबई: अभिनेता मोहसिन खान का कहना है कि बच्चे के साथ शूटिंग करना मजेदार है, लेकिन यह खुद में एक चुनौती है। अभिनेता टेलीविजन धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक सीक्वेंस में एक बच्चे के साथ शूटिंग कर रहे हैं।
धारावाहिक का यह सीक्वेंस ऐसा है कि नायरा (शिवांगी जोशी) और कार्तिक (मोहसिन) एक बच्चे को बचाते हैं और उसे घर ले आते हैं।
मोहसिन ने कहा, “छोटे बच्चों के साथ शूटिंग अद्भुत है। हमने हाल ही में एक बच्चे के साथ शूटिंग शुरू की।”
उन्होंने कहा, “मुझे उसके साथ खेलना पसंद है और जब मैं उसे खुश रखता हूं तो मुझे लगता है कि मैं उसका हीरो हूं। मुझे लगता है कि रोते हुए बच्चे को शांत कराना सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि यह समझना कि उसे क्या परेशानी है, बहुत बड़ी चुनौती है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’