मुंबई: अभिनेता मोहसिन खान का कहना है कि बच्चे के साथ शूटिंग करना मजेदार है, लेकिन यह खुद में एक चुनौती है। अभिनेता टेलीविजन धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक सीक्वेंस में एक बच्चे के साथ शूटिंग कर रहे हैं।
धारावाहिक का यह सीक्वेंस ऐसा है कि नायरा (शिवांगी जोशी) और कार्तिक (मोहसिन) एक बच्चे को बचाते हैं और उसे घर ले आते हैं।
मोहसिन ने कहा, “छोटे बच्चों के साथ शूटिंग अद्भुत है। हमने हाल ही में एक बच्चे के साथ शूटिंग शुरू की।”
उन्होंने कहा, “मुझे उसके साथ खेलना पसंद है और जब मैं उसे खुश रखता हूं तो मुझे लगता है कि मैं उसका हीरो हूं। मुझे लगता है कि रोते हुए बच्चे को शांत कराना सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि यह समझना कि उसे क्या परेशानी है, बहुत बड़ी चुनौती है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर लॉन्च
प्रशंसकों की शुभकामना के साथ ‘मिसेज ग्लोब’ में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अनुराधा गर्ग चीन रवाना
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली