मुंबई। अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ की रिलीज की तैयारी कर रहे सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि इस फिल्म में उनके सह-कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी लाखों में एक हैं। अपने प्रशंसकों से बातचीत के दौरान एक प्रशंसक ने जब शाहरुख से नवाजुद्दीन के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछा, तो उन्होंने जवाब में यह बात कही।
शाहरुख ने प्रशंसक के सवाल के जवाब में ट्वीट कर कहा, “नवाजुद्दीन भाई लाखों में एक हैं और उनके साथ काम करने में बहुत आनंद आता है।”
इस बातचीत में शाहरुख से एक अन्य प्रशंसक ने ‘दंगल’ फिल्म देखने के बारे में भी सवाल किया।
इस पर शाहरुख ने कहा, “मैं अपने काम में इतना व्यस्त था कि अभी तक इस फिल्म को नहीं देख पाया। मैंने आमिर से वादा किया है कि वक्त मिलने पर जरूर देखूंगा। हम सब जानते हैं कि यह एक अच्छी फिल्म है।”
सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘रईस’ का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’