दुनिया भर के दर्शको को अपने 600 से अधिक लाइव शो से उत्साहित करने के बाद वीणा पाराशर ने दिल को छू लेने वाला ऐसा गीत लेकर आयी हैं, जो एक ट्रांसजेंडर की कहानी को बयां करता है| मशहूर गीत “दो लफ्ज़ो की” कायह कवर निश्चित रूप से आपको हैरान कर देगा|
एक ऐसा गाना पेश करने के लिये, जिसे दर्शक ना केवल लूप पर सुनना पसंद करें बल्कि उसका वीडियो उन्हे सोचने पर मजबूर भी कर दे, वीणा को एक आकर्षक कहानी की तलाश थी जिससे वो ट्रांसजेंडर के जीवन कीवास्तविकता को दिखा सके| वीणा ने कहा की हर दिन मैं नपुंसको और ट्रांसजेंडर को देखती हूँ जो काम करने के इच्छुक हैं और साथ ही पूरी तरह सक्षम भी, लेकिन ये बेहद दुःख की बात है वे किस तरह ट्रैफिक सिगनल पर भीख़मांगने के लिए मजबूर है।
उनके साथ हुई बातों ने मुझे उनके जिंदगी जीने के तरीके को लेकर सोचने पर प्रेरित किया| इंडियन टेलीवीजन पर सिंगिंग रिएलिटी शोज़ जीत कर अपने करियर की शुरुआत करने वाली वीणा ने बतायाकी किस तरह उनकी (ट्रांसजेंडर) भावनाएं, इमोशंस और उनकी प्रेम कहानियां, सबकुछ मन को मोहने वाला था|
वीणा के शब्दों में “दो लफ्ज़ो की” गाने की रिकॉर्डिंग करने के बाद मैं और मेरे साथी शेरिन वर्गीज़ एक दिन प्यार, इससे जुड़े विचार और समाजद्वारा अपनाये गए इसके विभिन्न रूपों की ख़ोज पर विचारविमर्श कर रहे और सोचरहे थे कि ट्रांसजेंडर की भावनाएँ, उनके जज़्बात उनकी प्रेम कहानी कैसी होती होंगी।
उसी वक़्त शेरिन ने, हमारे गाने के वीडियो में एक ट्रांसजेंडर की प्रेम कहानी को दिखाने का सुन्दर विचार सामने रखा।”
शेरिन जिन्होंने इस वीडियो की कहानी लिखी और साथ ही इसे डायरेक्ट भी किया है, केरल से है जहाँ, एलजीबीटी समुदाय को न केवल समान अधिकार मिलते हैं बल्कि पूरे सम्मान के साथ, उनके साथ समान व्यवहार भी कियाजाता है।
यहां तक की केरल यौन अल्पसंख्यक समूह से जुड़े सामाजिक कलंको को समाप्त करने का उद्देश्य लेकर एक ट्रांसजेंडर नीति तैयार करने वाला देश का पहला राज्य बन चुका है| वीणा ने कहा – यही कारण है कि शेरिनव्यक्तिगत और पेशेवर दोनों स्तर पर एलजीबीटी समुदाय के विचारों को अच्छी तरह से समझ सकते थे और कहानी में पिरो सकते थे।
इसके बाद हमने इस विचार को एक कहानी में बदला और ऐन हनी आरोही जो की केरल के एलजीबीटीसमुदाय में सुप्रसिद्ध हैं, उनके बारे में जाना| वह एक मॉडल, सौंदर्य पेजेंट विजेता, एक बेहतरीन इंसान होने के साथ और हमारेवीडियो के लिए उचित प्रतिनिधि हैं।
टीज़र को मिल रही असाधारण प्रतिक्रिया के चलते वीणा काफी उत्साहित हैं और आशा करती है की यह एक “चार्टबस्टर” साबित होगा।
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी