मुंबई। अभिनेत्री सनी लियोन ने कहा कि सुपरस्टार शाहरुख खान एक बेहतरीन और एक समर्पित पिता हैं।
सनी शाहरुख की हालिया फिल्म ‘रईस’ में एक खास गीत ‘लैला मैं लैला’ में है। शूटिंग के दौरान सनी ने शाहरुख खान को अपने बच्चों के साथ कुछ समय बिताते हुए देखा। इस दौरान अबराम भी वहां रहे।
सनी ने कहा, “मैं अबराम से सेट पर मिली। वह बहुत प्यारा है। मैं उससे करीब सात महीने पहले मिली थी।”
सनी ने अबराम के साथ कुछ समय बिताया।
सनी ने कहा, “वह अपने पापा के साथ बहुत व्यस्त था। वह बहुत प्यारा है। मैं उसको परेशान नहीं करना चाहती थी।”
शाहरुख खान तीन बच्चों-बेटे आर्यन और अबराम और बेटी सुहाना के पिता है।
सनी ने कहा, “शाहरुख खान एक अत्यंत समर्पित पिता हैं। यहां तक कि जब उनका बड़ा बेटा आया तो उन्होंने जिस तरह से ध्यान दिया वह बेहतरीन था।”
शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ गुजरात के 1980 की एक शराब तस्कर की कहानी है। तस्कर के व्यापार को एक सख्त पुलिस अधिकारी नाकाम कर देता है। इस फिल्म का निर्माण एक्सल एंटरटेनमेंट और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है। इसका निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान भी हैं।
(आईएएनएस)
और भी हैं
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये