मुंबई। शाहरुख खान के साथ आगामी फिल्म ‘रईस’ में काम करने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि सुपरस्टार सेट पर अपनी प्रसिद्धि नहीं दिखाते। इससे उन्हें फिल्म के महत्वपूर्ण दृश्यों में बेहतर काम करने में मदद मिलती है।
नवाजुद्दीन बॉलीवुड के तीनों प्रमुख खान- आमिर, सलमान और शाहरुख खान जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं।
नवाजुद्दीन ने तीनों के साथ काम के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर आईएएनएस को बताया, “मैंने तीनों खानों के साथ काम किया है, आमिर जी के साथ ‘तलाश’ में, सलमान भाई के साथ ‘किक’ में और शाहरुख खान साहब के साथ ‘रईस’ में। तीनों का अपना अलग अंदाज है और उनके साथ काम करने का बेहतरीन अनुभव रहा।”
उन्होंने कहा, “जहां तक शाहरुख खान के साथ काम की बात है, तो मुझे उनके साथ काम में बहुत मजा आया, क्योंकि वह सेट पर एक कलाकार की तरह काम करते हैं। वह सेट पर स्टारटम नहीं लाते। वह बहुत ही विनम्र हैं।”
राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित ‘रईस’ 25 जनवरी को रिलीज होगी।
(आईएएनएस)
और भी हैं
खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘रिश्ते’ का होली स्पेशल गाना बना लोगों की पसंद, दो दिन में 90 लाख व्यूज मिले
कृष्णा श्रॉफ और आयशा श्रॉफ ने दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक्स फाइट नाइट 16 की घोषणा की
31 की हुईं उर्वशी रौतेला, ‘डायमंड जड़ी ड्रेस’ पहन ओरी संग झूमीं एक्ट्रेस