मुंबई। बॉलीवुड के अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत जल्द ही करण जोहर के लोकप्रिय टीवी चैट शो ‘‘कॉफी विद करण’’ में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है की करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बाद शाहिद कपूर और मीरा राजपूत गेस्ट होंगे।
मीरा और शाहिद फिल्म इंडस्ट्री के स्वीट कपल्स में से एक हैं। लेकिन अभी तक इन दोनों को साथ में इंटरव्यू देते हुए कभी नहीं देखा गया है। अब शाहिद और मीरा पहली बार छोटे पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं।
ऐसा पहली बार होगा जब शाहिद और मीरा एक साथ राष्ट्रीय टेलिविजन पर नजर आएंगे। वैसे यह कपल हमेशा अपनी निजता बनाए रखने की कोशिश करता है।
अभिनेता शाहिद कपूर ने इस शो के एपिसोड की शूटिंग वाली फोटो इंस्टाग्राम पर डाली है। इस शो को करण जौहर होस्ट करते हैं। शाहिद अभी तक करीना कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘कॉफी विद करण’ में आ चुके हैं।
शाहिद और मीरा ने 7 जुलाई, 2015 को शादी की थी और इस साल 26 अगस्त, 2016 में उनके यहाँ बेटी मीशा ने जन्म लिया है।
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर