मुंबई। बॉलीवुड के अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत जल्द ही करण जोहर के लोकप्रिय टीवी चैट शो ‘‘कॉफी विद करण’’ में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है की करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बाद शाहिद कपूर और मीरा राजपूत गेस्ट होंगे।
मीरा और शाहिद फिल्म इंडस्ट्री के स्वीट कपल्स में से एक हैं। लेकिन अभी तक इन दोनों को साथ में इंटरव्यू देते हुए कभी नहीं देखा गया है। अब शाहिद और मीरा पहली बार छोटे पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं।
ऐसा पहली बार होगा जब शाहिद और मीरा एक साथ राष्ट्रीय टेलिविजन पर नजर आएंगे। वैसे यह कपल हमेशा अपनी निजता बनाए रखने की कोशिश करता है।
अभिनेता शाहिद कपूर ने इस शो के एपिसोड की शूटिंग वाली फोटो इंस्टाग्राम पर डाली है। इस शो को करण जौहर होस्ट करते हैं। शाहिद अभी तक करीना कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘कॉफी विद करण’ में आ चुके हैं।
शाहिद और मीरा ने 7 जुलाई, 2015 को शादी की थी और इस साल 26 अगस्त, 2016 में उनके यहाँ बेटी मीशा ने जन्म लिया है।
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी