मुंबई। ‘एक वीर की अरदास वीरा’ में मां की भूमिका से पहचान बनाने वाली स्नेहा वाघ डेढ़ साल बाद टेलीविजन पर ‘शेर-ए-पंजाब : महाराजा रंजीत सिंह’ धारावाहिक से वापसी कर रही हैं। अभिनेत्री ने कहा कि वह इसमें अपनी भूमिका को लेकर उत्साहित हैं।
अभिनेत्री स्नेहा महाराजा रंजीत सिंह की मां की भूमिका निभा रही हैं। इसका प्रसारण लाइफ ओके पर किया जाएगा। उन्होंने इस नाटक में एक पंजाबी मां की भूमिका निभाई है। वह रंजीत सिंह की मां राज कौर की भूमिका में हैं।
स्नेहा ने एक बयान में कहा, “यह पहली बार है कि कोई महाराजा रंजीत सिंह की जीवनी पर शो बना रहा है। इसकी अवधारणा में नवीनता है। मैं अपनी पंजाबी मां और पत्नी की भूमिका को लेकर उत्साहित हूं।”
भूमिका महत्वपूर्ण है और शो में चरित्र के पति की मौत के बाद रंजीत सिंह के काम को वह आगे बढ़ाती है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह