श्रीनगर| श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक शिविर पर हमले की घटना में दो आतंकवादी ढेर हो गए, जबकि चार जवान घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादी बीएसएफ की 182वीं बटालियन के शिविर में घुसने में कामयाब रहे और तड़के 4.30 बजे आत्मघाती हमला किया।
आतंकवादियों के खात्मे के लिए सुरक्षा अभियान शुरू किया गया, जिसमें सेना के पैरा कमांडोज, बीएसएफ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बस (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।
प्रशासन ने अब यात्रियों को हवाईअड्डे पर जाने की अनुमति दे दी है। अभी तक हालांकि, किसी भी उड़ान सेवा ने न ही उड़ान भरी है और न ही कोई विमान हवाईअड्डे पर उतरा है।
बीएसएफ के चार घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया है।
क्षेत्र में यातायात पर रोक लगा दी गई है। सुरक्षाबलों का कहना है कि उन्होंने बचकर भाग निकलने के सभी संभावित मार्गो को सील कर दिया है।
आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएमध) ने इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए मंगलवार को उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
डालमिया उद्योग 3000 करोड़, महान एनर्जन लिमिटेड 2500 करोड़, अल्ट्राटेक सीमेंट 3000 करोड़ तथा पतंजलि आयुर्वेद 1000 करोड़ रूपये का करेगा निवेश
इंदौर को मिला सर्वश्रेष्ठ जिले का राष्ट्रीय जल पुरस्कार राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने किया सम्मानित
रीवा एयरपोर्ट से यात्री विमान के साथ मालवाहक विमान भी उड़ेंगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव