कोलंबो| श्रीलंका में आई भयावह बाढ़ और उसके बाद आए भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 206 हो गई जबकि 92 लापता हैं।
डेली मिरर के मुताबिक, देश में 26 मई को आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद से अब तक 15 जिलों के लगभग 650,000 लोग प्रभावित हुए हैं।
इन 15 जिलों में रत्नापुरा, हमबनतोता, कलूतरा, मंतारा, मताले, गमपाहा, कोलंबो, केगाले, नुवारा एलिया, वावुनिया, मुलेतिवु और गाले सर्वाधिक प्रभावित हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ क्षेत्रों में लोग बिना बिजली के रह रहे हैं।
संकटग्रस्त श्रीलंका को भारत, चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया, नॉर्वे और ईयू से मदद मिल रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा