✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Mumbai: Screenwriter Salim Khan during the launch of special book on film Bajrangi Bhaijaan in Mumbai, on July 16, 2015. (Photo: IANS)

सलमान के लिए क्यों नहीं लिखते सलीम?

 

मुंबई। सलीम खान ने कहा है कि वह अपने स्टार बेटे सलमान खान के लिए इसलिए नहीं लिखते, क्योंकि अगर उनके द्वारा लिखी कोई फिल्म असफल रही तो इसके लिए वह दोषी माने जाएंगे, लेकिन अगर यह अच्छी निकली तो लोग उनके बेटे के प्रयासों की सराहना करेंगे।

 

बयान के मुताबिक, टेलीविजन चैनल जी क्लासिक ‘माई लाइफ माई स्टोरी’ के दौरान सलीम ने खुलासा किया कि वह ‘बजरंगी भाईजान’ स्टार के लिए क्यों नहीं लिखते हैं। यह शो चार फरवरी से शुरू होगा।

 

सलमान के बारे में उनके पिता ने कहा, “यह सच नहीं है कि मैं सलमान के लिए फिल्में नहीं लिखता। मैंने उसके लिए ‘पत्थर के फूल’ लिखी थी, जो काफी अच्छी रही।”

 

“अब आज जब मैं लिखता हूं तो लोग हमेशा सवाल करते हैं कि अगर यह अच्छी है तो इसमें सलमान क्यों नहीं हैं? लेकिन मैं इस दुष्चक्र से बाहर आना चाहता हूं।”

 

उन्होंने कहा, “दूसरी बात है कि जब फिल्म असफल रहती है तो यह मेरी गलती है और अगर हिट होती है तो सलमान का प्रयास है।”

 

सलीम ने जावेद अख्तर के साथ मिलकर 1970 के दशक में ‘दीवार’, ‘शोले’ और ‘डॉन’ जैसी हिट फिल्में दी थीं।

(आईएएनएस)

About Author