नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत दौर पर आए जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल-हुसैन से बुधवार को मुलाकात की और सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर जॉर्डन के शाह से सुषमा की मुलाकात की जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ऐतिहासिक संबंध मजबूत हो रहे हैं।”
रवीश ने कहा, “सभी क्षेत्रों में विशेषकर व्यापार एवं निवेश, रक्षा एवं सुरक्षा, पर्यटन और दोनों देशों के लोगों के बीच आदान-प्रदान के बारे में संबंधों को मजबूत करने पर अच्छी वार्ता हुई।”
शाह अब्दुल्ला भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर हवाईअड्डे पर उनका स्वागत करने पहुंचे थे।
मोदी ने गले लगाकर शाह अब्दुल्ला का स्वागत किया।
शाह अब्दुल्ला की भारत की यह दूसरी यात्रा है, इससे पहले वह 2006 में क्वीन रानिया के साथ आए थे।
शाह बुधवार को जॉर्डन के तकनीकी संस्थानों के साथ सहयोग को परिलक्षित करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटी) का दौरा करेंगे।
वह सीईओ राउंड-टेबल बैठक में शामिल होने के बाद फिक्की, सीआईआई और एसोचैम जैसे उद्योग मंडलों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित भारत-जॉर्डन व्यापार सम्मेलन में भी शामिल होंगे।
शाह अब्दुल्ला गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी से वार्ता करेंगे। वार्ता के दौरान दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों के साथ ही पारस्परिक हित में क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन