मुंबई: अभिनेत्री सोनम कपूर अभिनीत ‘द जोया फेक्टर’ अगले साल 5 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म में मलयालम अभिनेता दलकेर सलमान भी प्रमुख भूमिका में हैं।
यह अनुजा चौहान के इसी नाम से सर्वाधिक बिकने वाले उपन्यास का रूपांतरण है। इसमें दोनों कलाकार एक साथ दिखाई देंगे।
सोनम ने मंगलवार को एक तस्वीर के साथ इस खबर की घोषणा की।
उन्होंने लिखा, “‘द जोया फेक्टर’ की अनोखी कहानी का हिस्सा बनने के लिए बहुत खुश हूं। अनुजा चौहान की सबसे अधिक बिकने वाले उपन्यास का रूपांतरण। 5 अप्रैल, 201 9 को जारी होगी! अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित, दलकेर द्वारा सह-अभिनीत, फॉक्स स्टार हिंदी, एडलेब्स फिल्म्स।”
यह तस्वीर सोनम द्वारा जारी की गई। इसमें वह और दलकेर उपन्यास की एक प्रति के साथ हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी