मुंबई: अभिनेत्री सोनम कपूर अभिनीत ‘द जोया फेक्टर’ अगले साल 5 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म में मलयालम अभिनेता दलकेर सलमान भी प्रमुख भूमिका में हैं।
यह अनुजा चौहान के इसी नाम से सर्वाधिक बिकने वाले उपन्यास का रूपांतरण है। इसमें दोनों कलाकार एक साथ दिखाई देंगे।
सोनम ने मंगलवार को एक तस्वीर के साथ इस खबर की घोषणा की।
उन्होंने लिखा, “‘द जोया फेक्टर’ की अनोखी कहानी का हिस्सा बनने के लिए बहुत खुश हूं। अनुजा चौहान की सबसे अधिक बिकने वाले उपन्यास का रूपांतरण। 5 अप्रैल, 201 9 को जारी होगी! अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित, दलकेर द्वारा सह-अभिनीत, फॉक्स स्टार हिंदी, एडलेब्स फिल्म्स।”
यह तस्वीर सोनम द्वारा जारी की गई। इसमें वह और दलकेर उपन्यास की एक प्रति के साथ हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’