मुंबई| अभिनेत्री स्वरा भास्कर का कहना है कि वह अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करना चाहती हैं।
उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर मुझे हर दिन गालियां मिलती हैं और तीन बार मारने की धमकी भी मिल चुकी है। इसके अलावा, मेरे साथ ज्यादा गंभीर नहीं हुआ है। लेकिन ‘मोना डार्लिग’ देखने के बाद, मैं अपना अकाउंट डिलीट करना चाहती हूं।”
स्वरा की अगली फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ रिलीज होने वाली है।
उन्होंने कहा, “हम जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने वाले हैं। मैं इसके लिए उत्साहित भी हूं और घबराई हुई भी हूं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’