लॉस एंजेलिस : अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन एक फिल्म के प्रीमियर के दौरान अपनी पीठ पर बने एक बड़े टैटू को शान से दिखातीं नजर आईं। दरअसल अभिनेत्री ने स्ट्रैपलेस ड्रेस पहन रखा था, जिससे उनका टैटू साफ नजर आ रहा था। मिरर डॉट को डॉट यूके की र्पिोट के अनुसार, हॉलीवुड अभिनेत्री ने पर्ल पिक और चटख बैंगनी रंग की ड्रेस पहन रखी थी, जिसमें उनके पीठ के निचले हिस्से में बना बड़ा फ्लोरल टैटू नजर आ रहा था।
अभिनेत्री ने अपनी ड्रेस के साथ एक मोटी बेल्ट पहनी थी, जिससे उनका लुक और भी बेहतरीन लग रहा था।
मैरी क्लेयर के अनुसार, अभिनेत्री ने ये टैटू अपनी तीन वर्षीय बेटी रोज के लिए बनवाया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
श्रीसैलम सुरंग हादसा : सीएम रेवंत रेड्डी ने सुरंग हादसे की समीक्षा की, बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
श्रीसैलम सुरंग हादसा : सेना की इंजीनियरिंग टास्क फोर्स ने संभाला मोर्चा, बचाव अभियान शुरू
दिल्ली को दुनिया का नॉलेज हब बनाने का लें संकल्प: धर्मेंद्र प्रधान