मुंबई : फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में हनी सिंह के गाने ‘दिल चोरी साड्डा’ और ‘छोटे-छोटे पैग’ दर्शकों को काफी रास आ रहे हैं। ये दोनों ही गोन लोकप्रिय पंजाबी गानों के रीक्रिएटेड वर्जन हैं, जिसे हनी सिंह ने अलग टच देकर और भी बेहतरीन बना दिया है।
फिल्म के निर्देशक लव रंजन ने हनी सिंह के इन गानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,”मुझे बहुत खुशी है कि हनी सिंह ने मेरी फिल्म के साथ वापसी की। दोनों ही गाने दर्शकों को पसंद आ रहे हैं और मैं जहां भी जाता हूं, मुझे ये गाने सुनने को मिल रहे हैं।”
बीते कई वर्षो से हनी सिंह अपने चार्टबस्टर गीत ‘चार बोटल वोडका’, ‘धीरे धीरे’, ‘ब्राउन रंग ने’, ‘अंग्रेजी बीट दे’, ‘ब्लू आइज’, ‘लव डोज’ जैसे गानों से अपने प्रशंसकों का दिल जीतते आए हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह