शिमला, 12 दिसंबर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने मंगलवार को दो नवनियुक्त कैबिनेट मंत्रियों राजेश धर्माणी और यादविंदर गोमा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
एक साल पुरानी सुखविंदर सुक्खू सरकार में यह पहला कैबिनेट विस्तार है, जिससे मंत्रियों की कुल संख्या 11 हो गई है। अभी भी कैबिनेट में एक जगह खाली है।
51 वर्षीय राजेश धर्माणी बिलासपुर जिले के घुमारवीं से तीन बार विधायक हैं। जबकि 37 वर्षीय यादविंदर गोमा जयसिंहपुर से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। दोनों इंजीनियर हैं और एमबीए भी कर चुके हैं।
राजभवन में समारोह के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के अलावा उनके कैबिनेट सहयोगी और सरकारी पदाधिकारी मौजूद थे। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कार्यवाही का संचालन किया।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से नवाजा गया