हैदराबाद। हैदराबाद के एक चार सितारा होटल में मंगलवार सुबह आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस ने बताया कि राज भवन रोड पर स्थित कटरिया होटल की चौथी मंजिल पर मंगलवार सुबह आग लग गई।
आग का धुंआ होटल की ऊपरी मंजिलों पर फैल गया, जिसके कारण लोग घबरा कर बाहर निकल गए। हालांकि हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को लगाया गया।
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि अन्य मंजिलों पर फैलने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल