लॉस एंजेलिस| गर्भवती रियेलिटी टीवी स्टार काइली जेनर और क्लोई कर्दशियां कथित तौर पर अपनी पहली गर्भावस्था के दौरान दुनिया को अपने उभरे पेट को दिखाने के लिए नग्न फोटोशूट कराने की योजना बना रही हैं।
एक सूत्र ने वेबसाइट ‘हॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम’ को बताया, “क्लोई और काइली एक ही समय दुनिया को अपना उभरा हुआ पेट दिखाना चाहती हैं और वे ऐसा एक मैगजीन फोटोशूट के जरिए करना पसंद करेंगी, जो अभिनेत्री डेमी मूर द्वारा वैनिटी फेयर मैगजीन के लिए कराए गए नग्न फोटोशूट की याद ताजा कर देगा।”
काइली (20) अपने प्रेमी ट्रेविस स्कॉट की बेटी को जन्म देंगी।
वहीं, क्लोई बास्केटबॉल खिलाड़ी ट्रिस्टन थॉम्पसन के पहले बच्चे के साथ गर्भवती हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया