मुंबई: अभिनेता बॉबी देओल फिल्म ‘अजनबी’ के सहकलाकार अक्षय कुमार के साथ एक बार फिर काम करने जा रहे हैं। दोनों ‘हाउसफुल’ श्रृंखला की चौथी फिल्म में साथ नजर आएंगे।
साजिद नाडियाडवाला निर्मित ‘हाउसफुल-4’ से साजिद खान भी निर्देशक के रूप में वापसी करेंगे।
बॉबी ने जारी बयान में कहा, “मैं दोनों साजिद के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। मैं हमेशा से साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करना चाहता था और आखिरकार ऐसा हो रहा है।”
अबू धाबी में फिल्म ‘रेस-3’ की शूटिंग में व्यस्त बॉबी ने कहा कि अक्षय और उनके बीच अच्छे संबंध है और उनके साथ दोबारा काम करना मजेदार होगा।
अक्षय के साथ बॉबी चार फिल्मों ‘अजनबी’, ‘दोस्ती : फ्रेंड्स फॉरएवर’, ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ और ‘थैंक यू’ में काम कर चुके हैं।
‘हाउसफुल-4’ में रितेश देशमुख भी हैं और फिल्म 2019 में दिवाली के मौके पर रिलीज होने की उम्मीद है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह