मुंबई: अभिनेता बॉबी देओल फिल्म ‘अजनबी’ के सहकलाकार अक्षय कुमार के साथ एक बार फिर काम करने जा रहे हैं। दोनों ‘हाउसफुल’ श्रृंखला की चौथी फिल्म में साथ नजर आएंगे।
साजिद नाडियाडवाला निर्मित ‘हाउसफुल-4’ से साजिद खान भी निर्देशक के रूप में वापसी करेंगे।
बॉबी ने जारी बयान में कहा, “मैं दोनों साजिद के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। मैं हमेशा से साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करना चाहता था और आखिरकार ऐसा हो रहा है।”
अबू धाबी में फिल्म ‘रेस-3’ की शूटिंग में व्यस्त बॉबी ने कहा कि अक्षय और उनके बीच अच्छे संबंध है और उनके साथ दोबारा काम करना मजेदार होगा।
अक्षय के साथ बॉबी चार फिल्मों ‘अजनबी’, ‘दोस्ती : फ्रेंड्स फॉरएवर’, ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ और ‘थैंक यू’ में काम कर चुके हैं।
‘हाउसफुल-4’ में रितेश देशमुख भी हैं और फिल्म 2019 में दिवाली के मौके पर रिलीज होने की उम्मीद है।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’