जमशेदपुर : फराना कोरोमिनास के दो और मैनयुएल लैंजारोटे के एक गोल के दम पर एफसी गोवा ने रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए अपने अंतिम लीग मुकाबले में मेजबान जमशेदपुर एफसी को 3-0 से मात देकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दोनों टीमों के लिए यह मैच एक तरीके से करो या मरो का मुकाबला था। गोवा को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच में जीत या ड्रॉ चाहिए था, वहीं पहली बार लीग में खेल रही जमशेदपुर को सेमीफाइनल में जाने के लिए सिर्फ जीत चाहिए थी।
इसी के साथ सेमीफाइनल की चारों टीमों का फैसला हो चुका है। बेंगलुरू एफसी ने 40 अंकों के साथ पहले और चेन्नइयन एफसी ने 32 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। इन दोनों के अलावा गोवा और एफसी पुणे सिटी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। दोनों टीमों के 30-30 अंक हैं, लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण गोवा तीसरे और पुणे चौथे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है।
मेजबान टीम को मैच की शुरुआत खराब रही और 7वें मिनट में उसके गोलकीपर सुब्रत पॉल को रेड कार्ड मिला। यहां से मेजबान टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।
कोरोमिनास ने 29वें मिनट में गोल करते हुए गोवा को 1-0 से आगे कर दिया। इस सत्र में सबसे ज्यादा गोल करने वाले कोरोमिनास का यह 17वां गोल था।
पहला हाफ 1-0 से गोवा के पक्ष में रहा।
दूसरे हाफ में गोवा ने अपने खेल को बेहतर किया और 51वें मिनट में कोरोमिनास ने दूसरा गोल दाग कर मेहमान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। जमशेदपुर को 55वें मिनट में पहला गोल करने का मौका मिला लेकिन अजुका सइ मौके को भुना नहीं पाए।
गोवा को तीसरे गोल के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। मैच के 69वें मिनट में लैंचारोटे ने टीम का तीसरा और इस मैच का अपना पहला गोल किया।
मैच के 75वें मिनट में इस मैच में उसी गलती का रिपीट टेलीकास्ट देखा गया जो सुब्रत पॉल ने किया था। इस बार गोवा के गोलकीपर नवीन कुमार ने पेनाल्टी बॉक्स के बाहर आकर गेंद को हाथ से रोकने की कोशिश की और रेफरी ने उन्हें रेड कार्ड दिखा। दिया। अब दोनों टीमें 10-10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थीं।
गोवा 10 खिलाड़ियों के साथ रहकर भी अपने 3-0 के स्कोर को बचाने में पूरी तरह से सफल रही और इसी के साथ उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
–आईएएनएस
और भी हैं
पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप