लॉस एंजेलिस| गर्भवती रियेलिटी टीवी स्टार काइली जेनर और क्लोई कर्दशियां कथित तौर पर अपनी पहली गर्भावस्था के दौरान दुनिया को अपने उभरे पेट को दिखाने के लिए नग्न फोटोशूट कराने की योजना बना रही हैं।
एक सूत्र ने वेबसाइट ‘हॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम’ को बताया, “क्लोई और काइली एक ही समय दुनिया को अपना उभरा हुआ पेट दिखाना चाहती हैं और वे ऐसा एक मैगजीन फोटोशूट के जरिए करना पसंद करेंगी, जो अभिनेत्री डेमी मूर द्वारा वैनिटी फेयर मैगजीन के लिए कराए गए नग्न फोटोशूट की याद ताजा कर देगा।”
काइली (20) अपने प्रेमी ट्रेविस स्कॉट की बेटी को जन्म देंगी।
वहीं, क्लोई बास्केटबॉल खिलाड़ी ट्रिस्टन थॉम्पसन के पहले बच्चे के साथ गर्भवती हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘रिश्ते’ का होली स्पेशल गाना बना लोगों की पसंद, दो दिन में 90 लाख व्यूज मिले
कृष्णा श्रॉफ और आयशा श्रॉफ ने दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक्स फाइट नाइट 16 की घोषणा की
31 की हुईं उर्वशी रौतेला, ‘डायमंड जड़ी ड्रेस’ पहन ओरी संग झूमीं एक्ट्रेस