नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुजरात की 50 महिला मोटरसाइकिल चालकों से मुलाकात की और उनकी ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसे अभियानों का बढ़ावा देने की कोशिशों को सराहा।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “महिला मोटरसाइकिल चालकों के दल से मिला, जिन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में यात्रा के दौरान अपने अनुभव बताए।”
Met a group of women bikers, who spoke about their biking expedition across parts of India. https://t.co/B5ELXtuSfD
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2017
सरकार की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि महिला मोटरसाइकिल चालकों के दल ने बताया कि उन्होंने देश के 13 राज्यों एवं केंद्र शासित क्षेत्रों में 10,000 किलोमीटर की यात्रा की और इस दौरान लोगों से ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ तथा ‘स्वच्छ भारत’ जैसे सामाजिक मुद्दों पर बातचीत की।
वक्तव्य में कहा गया है, “महिला मोटरसाइकिल चालकों के इस दल ने 15 अगस्त को लद्दाख के खारदुंग ला में तिरंगा फहराया।”
वक्तव्य में आगे कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने महिला मोटरसाइकिल चालकों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
–आईएएनएस
और भी हैं
मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादवमध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादव : मोहन यादव
महाकुंभ 2025 : पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे सीएम योगी
महाकुंभ में छाए रबड़ी वाले बाबा, श्रद्धालुओं को फ्री में देते हैं प्रसाद