मुंबई : अपनी आगामी फिल्म ‘दिल जंगली’ रिलीज होने का इंतजार कर रहीं अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि कोरोली नायर का उनका किरदान उनके स्वभाव के विपरीत है। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए तापसी ने आईएएनएस से कहा, “मैंने दिल्ली की एक लड़की का किरदार निभाया है, लेकिन दिल्ली की लड़की होने के बावजूद यह मुझसे बिल्कुल अलग है। मेरा दिल्ली की लड़की का किरदार या आज तक आपने फिल्मों में जितनी भी दिल्ली की लड़की के किरदार देखे हैं, यह उससे अलग है।”
उन्होंने कहा, “मैंने एक करोड़पति की बेटी का किरदार निभाया है, जो एलिस इन वंडरलैंड की तरह है जिसे वास्तविकता नहीं पता है। उसे लगता है कि उसकी जिंदगी में सब खुश हैं।”
उन्होंने फिल्म को खूबसूरत बताया।
‘दिल जंगली’ में उनके अलावा अभिनेता साकिब सलीम ने भी प्रमुख भूमिका निभाई है। फिल्म में वे एक जिम ट्रेनर सुमित उप्पल का किरदार निभा रहे हैं।
एलेया सेन शर्मा द्वारा निर्देशित ‘दिल जंगली’ नौ मार्च को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे