पटना | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक बार फिर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 20 जिलों के 40 क्वोरंटीन केन्द्रों पर उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, और कई आवश्यक निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने क्वोरंटीन केंद्रों में शौचालय, पेयजल, रसोईघर, लोगों के रहने की व्यवस्था एवं केंद्रों की साफ -सफाई का बारीकी से अवलोकन किया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रथम सत्र में मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, गोपालगंज, अररिया, किशनगंज, सहरसा, खगड़िया, सीवान एवं वैशाली तथा दूसरे सत्र में पटना, औरंगाबाद, लखीसराय, भोजपुर, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, कैमूर, सुपौल एवं मधेपुरा के जिलाधिकारियों ने क्वोरंटीन केन्द्रों से स्थिति की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई जिलों के क्वोरंटीन केंद्रों को देखा था।
मुजफ्फरपुर के महिला प्ले कॉलेज, बेला केंद्र पर मुंबई से आईं रुखसाना खातून ने मुख्यमंत्री से बातचीत के क्रम में बताया कि वह बेटी से मिलने मुंबई गई थीं और लॉकडाउन में फंस गईं।
उन्होंने मुख्यमंत्री का तह-ए-दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “आपने ट्रेन से बुलाकर क्वोरंटीन सेंटर में यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई है। मेरी तबीयत भी खराब हुई थी, लेकिन यहां इस केन्द्र पर सारी सुविधाएं हैं और मुझे अच्छा महसूस हो रहा है।”
मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रवासी श्रमिकों से बातचीत के क्रम में कहा कि सरकार का संकल्प है कि सभी को बिहार में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा, “हमारा दायित्व है कि सभी को रोजगार का अवसर मिले। अपना खुद का व्यवसाय करने वालों का सरकार हरसंभव मदद करेगी। प्रवासियों को उनके स्किल के अनुरूप यहीं पर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा।”
उन्होंने आगे लोगों को पलायन नहीं करने की सुझाव देते हुए कहा, “हमारी चाहत है कि किसी को मजबूरी में बिहार से बाहर नहीं जाना पड़े। लोग बाहर जाकर कार्य कर रहे हैं, उन्हें वहां कष्ट झेलना पड़ता है। हमारी इच्छा है कि आप सबलोग बिहार में ही रहिए। आप सभी लोग बिहार के विकास में भागीदार बनें।”
उन्होंने कहा कि किसी को कष्ट न हो, सभी की सुरक्षा हमारा दायित्व है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्वे का कार्य पूर्ण कराएं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए।
इस मौके पर मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय, प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1 हजार से अधिक नये मामले दर्ज, मरीजों के लिए 25 समर्पित अस्पताल शुरू
भारत में 10,725 नए कोविड मामले, 36 मौतें
फाइजर का कोविड-19 वैक्सीन 5 साल से कम उम्र के बच्चों में 73 फीसदी प्रभावी रहा