वेलेंसिया : स्पेनिश फुटबाल क्लब लेवांते ने फ्रांसिस्को जोस लोपेज फर्नाडेज को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। स्पेनिश लीग में इस्पानयॉल से 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद टीम में अपने मुख्य कोच जुआन रामोन मुआज को बर्खास्त कर दिया था।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मुआज ने पिछले सत्र की शुरुआत में कोच का पद संभाला और स्पेन के शीर्ष लीग में टीम की वापसी कराई।
इस सत्र में अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम नवंबर के बाद से एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई।
लेवांते अंकतालिका में अभी 17वें पायदान पर मौजूद है। टीम ने लीग में बने रहने की उम्मीद के साथ लोपेज को मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप