ईरानी फिल्म निर्माता माजिद मजीदी की पहली भारतीय पृष्ठभूमि पर निर्मित फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ दुनियाभर में 20 अप्रैल को रिलीज होगी। इसमें बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर और मालविका मोहनन मुख्य भूमिका में हैं। पहले यह फिल्म 23 मार्च को रिलीज होनी थी।
‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ भाई-बहन के रिश्तों की कहानी है।
जी स्टूडियोड के व्यापार प्रमुख सुजॉय कुट्टी ने कहा, “भारत की तरह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई गुना मांग बढ़ गई है और यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम ऐसे मशहूर और सम्मानित फिल्म निर्माता माजिद मजीदी की फिल्म दुनियाभर में सिंगल विंडो रिलीज कर रहे हैं। ”
इसके बारे में निर्माता श्रीन ने कहा,”‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ एक ऐसी फिल्म है, जो पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज की मांग करती है।”
उन्होंने कहा, “हमें खुशी है कि दुनिया भर के प्रशंसक और दर्शक एक साथ 20 अप्रैल को माजिद मजीदी का जादू देखेंगे।”
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’