लॉस एंजेलिस : अभिनेत्री रेचल मैकएडम्स का कहना है कि उन्हें कॉमेडी करना पसंद है क्योंकि ये काफी चुनौतीपूर्ण है। मैकएडम्स ने जारी बयान में कहा, “मुझे कॉमेडी करना पसंद है, विशेष रूप से फिजिकल कॉमेडी करना क्योंकि यह काफी चुनौतीपूर्ण है।”
मैकएडम्स ने अपनी फिल्म ‘गेम नाइट’ के बारे में बात करते हुए कॉमेडी के प्रति अपने प्यार के बारे में बात की।
उन्होंने कहा, “मैं जसन बेटमैन के साथ दोबारा काम करना पसंद करूंगी। मुझे वह ड्रैमेटिक और हास्य कलाकार दोनों रूप में पसंद हैं। दस साल पहले हमने फिल्म ‘स्टेट ऑफ प्ले’ में एक साथ काम किया था, जो ‘नाइट गेम’ से बिल्कुल अलग है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह