लॉस एंजेलिस : अभिनेत्री रेचल मैकएडम्स का कहना है कि उन्हें कॉमेडी करना पसंद है क्योंकि ये काफी चुनौतीपूर्ण है। मैकएडम्स ने जारी बयान में कहा, “मुझे कॉमेडी करना पसंद है, विशेष रूप से फिजिकल कॉमेडी करना क्योंकि यह काफी चुनौतीपूर्ण है।”
मैकएडम्स ने अपनी फिल्म ‘गेम नाइट’ के बारे में बात करते हुए कॉमेडी के प्रति अपने प्यार के बारे में बात की।
उन्होंने कहा, “मैं जसन बेटमैन के साथ दोबारा काम करना पसंद करूंगी। मुझे वह ड्रैमेटिक और हास्य कलाकार दोनों रूप में पसंद हैं। दस साल पहले हमने फिल्म ‘स्टेट ऑफ प्ले’ में एक साथ काम किया था, जो ‘नाइट गेम’ से बिल्कुल अलग है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’