मुंबई | ‘नागिन : भाग्य का जहरीला खेल’ के अभिनेता कुणाल सिंह लॉकडाउन के दौरान खाना बनाने की कला सीख रहे हैं। उन्होंने कहा, “मेरा परिवार यहां मुंबई में नहीं है। मैं यहां अकेले रह रहा हूं। मैं लॉकडाउन के दौरान कुकिंग सीखने का लुत्फ उठा रहा हूं। मेरी मां और बहन मुझे फोन से गाइड कर रही हैं और यूट्यूब इसमें मेरी मदद कर रहा है।”
कुणल ने कहा, “मैंने रोटी, सब्जी, चावल, दाल और कई बेसिक चीजें बनानी सीखी है। मैं इसके अलावा उपमा, पोहा और हलवा बनाने की विधि सीख रहा हूं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर