मुंबई। वर्ष 1997 की सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘जुड़वा’ के रीमेक के लिए तैयार अभिनेता वरुण धवन ने कहा कि वह इस फिल्म को अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे, क्योंकि वह सलमान को निराश करना नहीं चाहते।
यहां ‘जुड़वा’ के 20 साल पूरे होने के कार्यक्रम में वरुण ने कहा, “मैं, मेरे पिताजी (डेविड धवन) और साजिद साहब (साजिद नाडियाडवाला)- हम सभी ने फिल्म के बारे में सलमान भाई से बात की है। मैं उन्हें शुरुआत से जानता हूं। उनका आशीर्वाद मेरे साथ है। मैं सलमान खान, अपने पिता (डेविड धवन) और दर्शकों को निराश नहीं करना चाहता।”
सलमान के साथ तुलना पर टिप्पणी करते हुए वरुण ने कहा कि यह सही नहीं है।
उन्होंने कहा, “‘जुड़वा 2’ मेरे लिए बेहतरीन अवसर है। पहली बार मैं दो भूमिकाएं निभाऊंगा और अगर ये दो महान लोग (साजिद नाडियाडवाला और डेविड धवन) मेरे साथ नहीं होते तो यह मुश्किल होता।”
‘जुड़वा 2’ में जैकलिन फर्नाडीज और तापसी पन्नू भी हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे