मुंबई। वर्ष 1997 की सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘जुड़वा’ के रीमेक के लिए तैयार अभिनेता वरुण धवन ने कहा कि वह इस फिल्म को अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे, क्योंकि वह सलमान को निराश करना नहीं चाहते।
यहां ‘जुड़वा’ के 20 साल पूरे होने के कार्यक्रम में वरुण ने कहा, “मैं, मेरे पिताजी (डेविड धवन) और साजिद साहब (साजिद नाडियाडवाला)- हम सभी ने फिल्म के बारे में सलमान भाई से बात की है। मैं उन्हें शुरुआत से जानता हूं। उनका आशीर्वाद मेरे साथ है। मैं सलमान खान, अपने पिता (डेविड धवन) और दर्शकों को निराश नहीं करना चाहता।”
सलमान के साथ तुलना पर टिप्पणी करते हुए वरुण ने कहा कि यह सही नहीं है।
उन्होंने कहा, “‘जुड़वा 2’ मेरे लिए बेहतरीन अवसर है। पहली बार मैं दो भूमिकाएं निभाऊंगा और अगर ये दो महान लोग (साजिद नाडियाडवाला और डेविड धवन) मेरे साथ नहीं होते तो यह मुश्किल होता।”
‘जुड़वा 2’ में जैकलिन फर्नाडीज और तापसी पन्नू भी हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’