✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

स्टालिन ने पत्रकारों के लिए कोविड प्रोत्साहन-मुआवजा बढ़ाया

Advertisement

चेन्नई| तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बुधवार को मान्यता प्राप्त पत्रकारों को कोविड महामारी के बावजूद काम करने के लिए प्रोत्साहन राशि को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया। स्टालिन ने मान्यता प्राप्त पत्रकार के परिवार को दिए गए मुआवजे को भी दोगुना कर दिया, जिनकी कोविड के कारण मृत्यु हो गई थी।

एक बयान में स्टालिन ने कहा कि पत्रकारों ने सही और उपयोगी जानकारी तक पहुंचने और जागरूकता पैदा करने में सरकार और जनता के बीच महत्वपूर्ण काम किया है।

अनुरोधों पर विचार करते हुए स्टालिन ने प्रोत्साहन को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये करने का आदेश दिया है।

Advertisement

इसी तरह, स्टालिन ने भी मान्यता प्राप्त पत्रकारों की मौत के बाद उनके परिवारों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को दोगुना करके 10 लाख रुपये कर दिया है।

तमिलनाडु सरकार ने कुछ अदालती मामलों के बहाने 2020 और 2021 में कई पत्रकारों की मान्यता का नवीनीकरण नहीं किया है।

अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया था कि कई पत्रकारों का नवीनीकरण 2020 और 2021 में नहीं हुआ था।

Advertisement

ऐसे पत्रकार वित्तीय सहायता के लिए प्रोत्साहन या उनके परिवार के लिए पात्र नहीं हो सकते हैं।

–आईएएनएस

Advertisement

Advertisement

About Author