डेमोनेटिसेशन की समस्या रुकने को तैयार ही नहीं है और इसका नुक्सान गरीब आम आदमी को झेलने को मिल रहा है ।
News18 की रिपोर्टर ने एक कवरेज की जिसमें अस्पताल में क्या 500 /1000 के पुराने नोट चल रहे की नहीं .एक व्यक्ति के बच्चे का इलाज रोक दिया गया है।
आदमी ने रोते हुए कहा “MRI के लिए 5000 रुपए चाहिए और इसी वजह से मेरे बच्चे का इलाज रुका है मेरे एक ही बच्चा है”।
जबकि सरकार ने कह रखा है की अस्पताल 500 और 1000 के पुराने नोट लेगा उसके बावजूद भी नोट नहीं लिए जा रहे हैं। व्यक्ति का कहना है “MRI बहुत ज़रूरी है डॉक्टर का कहना उसके बाद ही इलाज होगा “।
रिपोर्टर ने पुछा की कोई डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड है तो उसने कहा की ” हमारे पास बस आधार कार्ड है हमारा बस पैसा बदल जाए “।
यह व्यक्ति नरेला में गॉर्ड के तौर पे किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है और परिवार में सिर्फ यही एक सहारा है ।
विडियो आप नीचे देख सकते हैं।
इस विडियो को देखके आपको वाकई में रोना आ जाएगा अगर आप अपने आपको इस आदमी की जगह रखेंगे ।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार