✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Picture for representation purpose only

हमारे बच्चे को TB है और ICU में भर्ती है

Advertisement

डेमोनेटिसेशन की समस्या रुकने को तैयार ही नहीं है और इसका नुक्सान गरीब आम आदमी को झेलने को मिल रहा है ।

News18 की रिपोर्टर ने एक कवरेज की जिसमें अस्पताल में क्या 500 /1000 के पुराने नोट चल रहे की नहीं .एक व्यक्ति के बच्चे का इलाज रोक दिया गया है।

आदमी ने रोते हुए कहा “MRI के लिए 5000 रुपए चाहिए और इसी वजह से मेरे बच्चे का इलाज रुका है मेरे एक ही बच्चा है”।

Advertisement
Picture for representation purpose only
Picture for representation purpose only

जबकि सरकार ने कह रखा है की अस्पताल 500 और 1000 के पुराने नोट लेगा उसके बावजूद भी नोट नहीं लिए जा रहे हैं। व्यक्ति का कहना है “MRI बहुत ज़रूरी है डॉक्टर का कहना उसके बाद ही इलाज होगा “।

रिपोर्टर ने पुछा की कोई डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड है तो उसने कहा की ” हमारे पास बस आधार कार्ड है हमारा बस पैसा बदल जाए “।

यह व्यक्ति नरेला में गॉर्ड के तौर पे किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है और परिवार में सिर्फ यही एक सहारा है ।

Advertisement

विडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इस विडियो को देखके आपको वाकई में रोना आ जाएगा अगर आप अपने आपको इस आदमी की जगह रखेंगे ।

Advertisement
Advertisement

About Author